जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में रोड पार करते समय एक युवक का सतुंलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से युवक डिवाइडर पर पाइप लाइन के बीच में फंस गया। जिसके बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की करीब आधा घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उपचार के लिए सैटेलाइट हॉस्पिटल भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
थानाधिकारी उदय यादव ने बताया कि जयपुर दिल्ली हाईवे पर स्थित गणेशपुरी में सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर पानी की पाइप लाइन डाली हुई है। गुरुवार रात करीब 9 बजे रोड पार करते समय युवक डिवाइडर पर चढ गया और उसका पैर फिसल गया। जिससे वो पाइन लाइन के बची में फंस गया। बचाव-बचाव की आवाज सुन राहगीरों ने नीचे देखा तो युवक फंसा हुआ दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की सहायता से उसे बाहर निकाल कर सैटेलाइट हॉस्पिटल भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।