जयपुर। शहर के बिरला सभागार में हेल्दी स्माइल्स ग्रुप एवं यूनिक ड्रीम बिल्डर्स द्वारा गोल्डन एरा शो के 12 वे संस्करण का आयोजन किया गया। शो की शुरुआत मिताली वर्मा द्वारा आ जाने जा गीत से की गई । इसके बाद कमल प्रकाश सक्सेना द्वारा ए गुलबदन , निकिता बंसल द्वारा मेरे नसीब में गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
इसके बाद दर्शकों के बीच से डॉ समीर शर्मा सैम ने दिल लेना खेल है दिलदार का, महबूबा महबूबा एवं बचके रहना रे बाबा गीतों की मेडले द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति सभी से हाथ मिलाते और अभिवादन करते हुए दी। जिसने सभी श्रोताओं को उत्साहित कर दिया और सभी नाचने लगे।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गीतिका चतुर्वेदी ने लताजी के सुंदर गीतों की मेडले सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ जितेंद्र सिंह मक्कर ने इक हँसी शाम को ,निकिता बंसल ने मेरे नसीब मे तू है के नहीं,ओ मेरे राजा युगल गीत डॉ समीर के साथ , ऋचा खोड़ा ने दम मारो दम, इसके अतिरिक्त कुछ और युगल गीत जैसे क्या यही प्यार है , जिसका मुझे था इंतज़ार आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
आयोजक डॉ बलविंदर सिंह ठक्कर ने कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संजीव प्रकाश शर्मा न्यायाधीश उच्च न्यायालय राजस्थान , विशिष्ठ अतिथि ओ पी अग्रवाल ,रवि जैन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अजीत सिंह ठक्कर अध्यक्ष यूनिक ड्रीम बिल्डर्स , उस्ताद अहमद हुसैन , उस्ताद मोहम्मद हुसैन आदि से दीप प्रज्वल्लन कराके की।
इस संगीत संध्या के 11 अत्यंत सफल संस्करण पूर्व में आयोजित किये जा चुके हैं । शहर के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे । शो का संचालन कबीर द्वारा किया गया एवं संजय माथुर द्वारा आर्केस्ट्रा का सफल संचालन किया गया।