प्रेमी-जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

0
352

जयपुर। चौमूं थाना इलाके में रविवार को प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों कार में बेहोशी की हालत में मिले,जिन्हे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जतिन सेन (20) जयपुर के द्रोणपुरी में अजमेर रोड दो सौ फीट बाईपास का रहने वाला था और अंकिता यादव (19) जयपुर के वैशाली नगर करणी पैलेस में हस्तिनापुर कॉलोनी में रहती थी। वह मूलतः जयसिंहपुरा तहसील विराटनगर जिला कोटपूतली-बहरोड़ रहने वाली थी। पुलिस को रविवार सुबह लोगों ने सूचना दी कि सागर सिटी जयपुर रोड के पास कार में युवक और युवती बेहोशी की हालत में हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में शहर के बराला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर पहले युवती ने दम तोड़ दिया और उसके कुछ देर बाद ही युवक की भी मौत हो गई। पुलिस की प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया है कि जहरीला पदार्थ का सेवन करने से दोनों की मौत हुई है। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक जतिन कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और वह शनिवार शाम को घर से बिना बताए निकला था। वहीं मृतका अंकिता यादव 23 मार्च को घर से अपनी दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। मृतका अंकिता के पास एक स्कूल की आईडी मिली हैं। जिसमें 12वीं कक्षा की पढ़ाई होना पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here