जयपुर। माँ बगलामुखी आयोजन समिति जयपुर के तत्वावधान में परम पूज्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज डासना देवी पीठ गाजियाबाद एवं महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के पावन सानिध्य में 17 दिसंबर से 25 दिसंबर को श्री राम मंदिर राजा पार्क जयपुर पर आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य धार्मिक आयोजन के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन परम प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज के पावन कर कमलों द्वारा किया गया ।
महाराज ने इस दिव्य आयोजन के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन समिति के सदस्यों को शुभाशीष प्रदान की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट ,सरदार गुरवीर सिंह सूरी, राजू बॉक्सर, सुनील कुमार, गोपाल जादौन, कमल कुमार वजानी, भगवान दास मोटवानी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।




















