लाफ्टर योग क्लब के संस्थापक मदन कटारिया योगाचार्यों को करेंगे सम्मानित और सिखाएंगे लाफ्टर योगा

0
100

जयपुर। लंदन टाइम्स द्वारा घोषित इंटरनेशनल लाफ्टर गुरु डॉ. मदन कटारिया मुंबई से जयपुर पहुंचने पर उनका जयपुर एयरपोर्ट पर पर राजस्थान योग महोत्सव के संयोजक योगाचार्य योगी मनीष, आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक शरद कामरा सहित अनेक हास्य प्रेमियों की ओर से हंसते मुस्कुराते फूलों के साथ अभिनंदन किया गया। लाफ्टर योगा वर्ल्डवाइड फाउंडेशन के संस्थापक मदन कटारिया लाफ्टर योग क्लब आंदोलन के संस्थापक हैं। जो वर्तमान में अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, चीन और अफ्रीका सहित करीब 120 से ज्यादा देशों में हजारों लाफ्टर क्लबो को प्रशिक्षित एवं प्रेरित कर रहे हैं। हाल चर्चित टीवी सीरियल सत्यमेव में अभिनेता आमिर खान सहित दर्शकों को लाफ्टर योगा करा राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पाई।

जयपुर में होंगे अनेक कार्यक्रम

हास्य गुरु डॉ. मदन कटारिया के जयपुर में होने जा रहे कार्यक्रमों के मुख्य समन्वयक योगाचार्य योगी मनीष एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक शरद कामरा ने बताया कि योग गुरु के रविवार को जयपुर में दो सार्वजनिक कार्यक्रम रखे गए हैं। पहला आयोजन हास्य योग प्रशिक्षण शिविर प्रातः 10 से 12 बजे तक निर्माण नगर स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग योग एवं ध्यान केंद्र पर होगा । दूसरा आयोजन योगाचार्य एवं योग प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का दोपहर 2 बजे से 4 बजे सूर्यवंशम योग केंद्र (जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पीछे) पर रखा गया है।

हास्य गुरु डॉ. मदन कटारिया ने शनिवार को शास्त्री नगर स्थित योगा पीस संस्थान में योगाचार्य ढाकाराम के शिष्यों को हंसते मुस्कुराते लाफ्टर योग का प्रशिक्षण भी दिया कार्यक्रम का संचालन संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगाचार्य योगी मनीष ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here