मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय सांसी गैंग का पर्दाफाश: विवाह स्थलों से चोरी किए हुए सोने -चांदी के आभूषण सहित नगदी बरामद

0
414
pratap nagar
pratap nagar

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने विवाह स्थलों से चोरी करने वाली मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय सांसी गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो महिला सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए हुए सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर 43 हजार रुपए नगद जब्त किए है।

पुलिस उपायुक्त ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि जयपुर पूर्व में पिछले कुद दिनों से विवाह समारोह के दौरान गार्डनों से एक गैंग सोने-चांदी के आभूषणों व ‌रुपयों से भरे बैंग चोरी करने के मामले सामने आ रहे थे। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तकनिकी सहायता से कमलेश सांसी 35 हुलखेडी बौला राजगढ ,मध्यप्रदेश ,लक्ष्मी बाई 50 गुलखेडी ,पचौर मध्यप्रदेश व गुड्डी सांसी 53 गुलखेडी राजगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों शातिर नकबजनों से एक चैन,एक जोड़ी कानों के झुमके ,दो अंगुठी, दो छोटी कानों की बालिया,दो लोंग सोने की बरामद की है। वहीं चांदी के आभूषण में पुलिस ने कनकती,7 जोड़ी छोटी पायजेब,4 जोड़ी चांदी के कंगन,1 अंगुठी,एक चांदी की गाय,एक चांदी का नोट,दस के दो नोट चांदी के ,पांच छोटे नोट पांच के ,चार बड़े व एक छोटा चांदी का सिक्का बरामद किया है।

पुलिस सांसी गैंग के पास से एस रुपए के 364 नोट,बीस के 284 नोट,50 रुपए के 229 नोट,100 के 100 नोट ,500 के 24 नोट कुल रुपए 42 हजार 7 सौ 70 रुपए नगद बरामद किए है। वही पुलिस ने इस कड़ी में 8 की -पेड मोबाईल फोन ,एक स्वीफ्ट कार व एक आल्टों कार बरामद की है। सांसी गैंग अपने साथ विवाह स्थलों में छोटे बच्चों को साथ में लेकर कर शादी में दुल्हा -दुल्हन के परिजनों को को चिन्हित करते है।

जिसके बाद उनका पीछा कर परिजनों की हल्की सी लापरवाही के समय नगदी व आभूषणों से भरे बैंग बच्चों के मार्फत चोरी कर विवाह स्थल के बाहर खड़े पुरूषो व महिला को सौप देते है। जिसके बाद बच्चों का तुरन्त हुलिया बदल देते है। वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के लोग वहां से रवाना हो जाते है और आगे जाकर माल का आपस में बटवारा कर लेते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here