कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए मनोरंजन में जादुई करतब ने मोहा बाल मन,उपहार से खिले चेहरे

0
374
Magic tricks enthrall children in entertainment for cancer suffering children
Magic tricks enthrall children in entertainment for cancer suffering children

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में शनिवार को कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कैंसर केयर एवं ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को उपहार देने के साथ ही उनके लिए मैजिक शो आयोजित किया गया। मैजिक शो के दौरान हाथ से बॉल का गायब होकर बालों से निकलना और नोट का रूमाल बनना जैसी कई जादूई कलाओं ने बच्चों को रोमांचित किया। कार्यक्रम के दौरान स्नेह मेहता एवं सुमन कोठारी की ओर से बच्चों को उपहार वितरीत किए गए।

इस मौके पर चिकित्सालय के कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह लोढा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर बीमारी से पीड़ित बाल रोगियों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उनके हौसलों को बढ़ाना है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पडता है जिसका असर उनके उपचार पर भी होता है। इस मौके पर ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष शिल्पा कोठारी, चिकित्सा निदेशक डॉ गीतांजली अग्रवाल जोशी , मुख्य परिचालन अधिकारी ले कर्नल नरेन्द्र सिंह शेखावत (सेवानिवृत्त) सहित चिकित्सालय एवं कैंसर केयर के कई सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here