501 दीपकों से हुई सिद्धेश्वर वीर हनुमान जी की महाआरती

0
396

जयपुर। अयोध्या में जनमानस के इष्ट देव रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान प्रारम्भ होने पर नाटाणी परिवार भी सिदेश्वर वीर हनुमान मंदिर, मिश्र राजा जी का रास्ता, जयपुर में सोमवार को रामोत्सव समारोह के आयोजन के साथ हनुमान जी को पौष बड़े, हलवा सहित अन्य व्यंजन का भोग लगाया गया। समारोह के संयोजक अंकित नाटाणी, पंकज नाटाणी, विनोद नाटाणी ने बताया कि लगभग 250 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में सोमवार को प्रातः 12.15 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, सामुहिक आरती की गई ।

बाद में भजन संध्या के आयोजन के साथ ही श्रृद्धालुओं को दाल के बड़े, हलवा, की प्रसादी वितरण की गई। रामलला का प्राण प्रतिष्ठा पर हनुमान मंदिर को रंग-बिरंगी लाईटों, गुब्बारों , फूलों एवं रंगोली से सजावट की गई और भव्य आतिशबाजी के साथ साथ 501 दिपको से महा आरती की गई। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद अरविंद मेठी, आशीष नाटाणी, प्रतुल नाटाणी, राहुल नाटाणी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here