महाभारत से प्रेरित म्यूजिकल डांस ड्रामा ‘चित्रांगदा’ जयपुर में 3 अगस्त को

0
273
Mahabharata inspired musical dance drama 'Chitrangada' in Jaipur on August 3
Mahabharata inspired musical dance drama 'Chitrangada' in Jaipur on August 3

जयपुर। रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी ‘चित्रांगदा’ का मंचन जयपुर में 3 अगस्त को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में रात 7 बजे किया जा रहा है। महाभारत से प्रेरित इस डेढ़ घंटे के म्यूजिकल डांस ड्रामा को पहली बार जयपुर में और हिंदी में खेला जा रहा है। म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु भट्टाचार्य के म्यूजिक द्वारा तैयार किया गया। यह नाटक मणिपुर साम्राज्य की पौराणिक राजकुमारी चित्रांगदा की अनकही कहानी पर आधारित है।

अर्जुन की पत्नियों में से एक वह एक रानी, एक योद्धा, एक प्रेमिका, एक मां और इसके अलावा एक साहसी राजकुमारी थीं। जिन्होंने रूढ़िवादिता को खारिज कर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर अपने राज्य पर अनुग्रह के साथ शासन किया। नाटक में सुहासी धामी, संदीप सोपारकर, मौमिता पाल मुख्य भूमिका में हैं और इसकी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरिओग्राफर मधुमिता चक्रवर्ती है। चित्रांगदा एक सशक्त नारी की अविश्वसनीय शक्ति को दर्शाती संगीतमय नृत्य नाटिका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here