राम नवमी पर श्री खोले के हनुमान मंदिर में होगा श्रीराम का महाभिषेक

चैत्र नवरात्रि पर नवमी तिथि पर श्री खोले के हनुमान मंदिर में श्री राम जी का अल सुबह महाभिषेक किया जाएगा।

0
321

जयपुर। चैत्र नवरात्रि पर नवमी तिथि पर श्री खोले के हनुमान मंदिर में श्री राम जी का अल सुबह महाभिषेक किया जाएगा। जिसके पश्चात भगवान श्रीराम का अलौकिक श्रृंगार कर षोडशोपचार पूजन होगा। इसी के साथ भगवान को राजभोग अर्पण कर उनकी महाआरती की जाएगी।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि रामनवमी के दिन मंदिर प्रांगण में विशाल सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए जाएंगे।जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगण सुंदरकांड का पाठ करेंगे।  जिसके बाद शाम केा 108 आसन से रामचरित मानस के पाठों का पारायण किया जाएगा। इस अवसर पर हनुमान जी के लिए फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। जिसमें उन्हे विराजमान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here