जयपुर। श्री गोविंद धाम ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी की कृपा से दिल्ली बाईपास रोड स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में धनतेरस के पावन अवसर पर संत महंतों के सानिध्य में महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन हुआ। धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में पंचमुखी हनुमान मंदिर में महायज्ञ का आयोजन हुआ। महंत रामरज दास त्यागी संत महंतों भक्तों ने नि शुल्क ग्यारह कुंडिय महालक्ष्मी यज्ञ में देश की सुख समृद्धि की कामना के साथ आहुतियां दी ।
यज्ञ में डा प्रशान्त शर्मा, रमाकांत शर्मा, दीपक शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महालक्ष्मी मंत्र के साथ श्री सूक्त की आहुतियां प्रधान की इस अवसर पर भक्तों को महालक्ष्मी जी का पाना, पूजन विधि कैलाश मानसरोवर का जल, महालक्ष्मी की कौड़ी, गोमती चक्र, कमलगट्टा, पूजन सामग्री वितरित की । भक्त दीपावली के शुभ अवसर पर घरों में महालक्ष्मी पूजन कर सकेंगे । महालक्ष्मी यज्ञ में पधारे संत महंत श्रद्धालुओं भक्तों को गोविंद देव जी का दुपट्टा प्रसाद वितरित किया।