जयपुर। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक एवं प्रथम पूज्य महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जयंती के उपलक्ष्य में टोंक रोड अग्रवाल समाज सेवा समिति द्वारा सोमवार को भव्य आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11 बजे त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र पर होगा। जिसमें 10 हजार से अधिक अग्रबंधु भाग लेंगे और समाज की एकजुटता का संदेश देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओपी अग्रवाल (अध्यक्ष, जयपुर अग्रवाल समाज) होंगे। विशिष्ट अतिथियों में अशोक मित्तल, ओमप्रकाश गुप्ता, एडवोकेट जी.डी. बंसल, पूर्व आर ए एस आर.एस. गुप्ता, मुरारीलाल गुप्ता, पवन गोयल (होटल सफारी), रघुवीर अग्रवाल एवं अनिल गुप्ता शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में अग्र बंधुओं की सामूहिक गोठ का विशेष आयोजन होगा।
समिति उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को प्रातः 6 बजे अग्रसेन युवा मंच द्वारा सिल्वर जुबली शोभायात्रा का शुभारंभ टोंक रोड स्थित टेलीफोन कॉलोनी से होगा। यह यात्रा बरकत नगर, महेश नगर होते हुए बैंक कॉलोनी स्थित अग्रवाल सेवा सदन पर संपन्न होगी। यात्रा मार्ग में जगह-जगह महाराजा अग्रसेन की आरती एवं पुष्प वर्षा की जाएगी। महिला, पुरुष और बच्चों के लिए पीले वस्त्रों का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। शोभायात्रा के पश्चात् प्रातः 8:30 बजे अग्रवाल सेवा सदन पर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता व समस्त पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।