जयपुर। श्री शिव महापुराण कथा समिति के तत्वावधान में अठारहवां 251 सामूहिक महारुद्राभिषेक कार्यक्रम तीन अगस्त को राजावास पुलिया के पास सीकर रोड स्थित अनंतम सफायर मैरिज गार्डन में होगा। समिति के महामंत्री अरुण खटोड़ ने बताया कि गंगाजल के साथ 108 दुर्लभ औषधियों से विधिपूर्वक महारुद्राभिषेक किया जाएगा।
नदी की पवित्र मिट्टी से शिवलिंग बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। संपूर्ण पूजन सामग्री, यजमान दंपति एवं उनके पंडितजी के लिए अल्पाहार, भोजन की पंडितों के वस्त्र, दक्षिणा, गन्ने का रस, गाय का दूध, भांग, पंचामृत, नारियल पानी सहित सभी व्यवस्थाएं समिति की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।
तैयारियों में जुटी आयोजन समिति: सामूहिक पार्थिव शिवलिंग महा रुद्राभिषेक के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए पं. सुरेश शास्त्री के निर्देशन में आयोजन का समन्वय किया जा रहा है। आर.सी. गुप्ता और मोहनलाल अग्रवाल उप मुख्य संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं।
कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खंडेलवाल, संगठन मंत्री धर्मेन्द्र सोनी, प्रचार मंत्री प्रमिल श्रीकांत पुरोहित, अर्थ मंत्री कैलाश चंद्र रावत, विधि मंत्री हरीश बागड़ी, मनोज पंसारी, रवि चावल वाले, शिव थिरानी, त्रिलोक खंडेलवाल, चेतन कुमावत, गोपाल कृष्ण मोदी, सत्यप्रकाश वर्मा, दीपक गोयल, रवि सैनी, राजेश कंदोई, श्याम बाबू गुप्ता, सुमित खटोड़, नरेश कश्यप, आलोक बालाहेड़ी, ऋषि अग्रवाल, जतिन बाहेती, कपिल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।