महावीर सिंह कन्डेरे समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

0
270

जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित कंडेरा समाज के एक कार्यक्रम में समाज बंधु की मौजूदगी में कन्डेरे समाज समिति भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द कन्डेरा ने सर्वसम्मति से महावीर सिंह कन्डेरे को कन्डेरे समाज समिति राजस्थान का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज बंधुओ एवं महिला कार्यकर्ताओं ने महावीर सिंह कंडेरे को राजस्थान का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं महावीर सिंह कन्डेरे को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे राजस्थान के कंडेरा समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिंह कन्डेरे ने समाज की एकता शिक्षा और रोजगार पर जोर दिया।

उन्होंने महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए कहा की जिस घर में नारी की इज्जत होगी मां की इज्जत होगी उस घर और परिवार में कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं होगी। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सम्मान देना चाहिए। नवनियुक्त महावीर सिंह कन्डेरे ने कहा कि बहुत जल्दी पूरे राजस्थान में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जाएगी और बहुत जल्दी ही पूरे राजस्थान में प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी तथा बहुत जल्दी ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here