जयपुर में भक्तिमय माहौल में डायरेक्टर अश्विन कुमार और इन्द्रेश महाराज संग देखी गई महावतार नरसिंह मूवी

0
118

जयपुर। जगतपुरा में स्थित गुप्त वृंदावन धाम में सोमवार को महावतार नरसिंह मूवी का भव्य प्रदर्शन भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया। शनिवार को वर्ल्ड ट्रेड पार्क स्थित सिनेपोलिस में मूवी की विशेष स्क्रीनिंग हुई, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार जी स्वयं उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुप्त वृन्दावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास, वरिष्ठ भक्तगण, परिवारजन और बड़ी संख्या में युवाओं तथा भक्तों ने भाग लिया। मूवी के दौरान कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके अगले दिन प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा में मूवी का एक और विशेष शो हुआ।

जिसमें इन्द्रेश महाराज ने अपनी पावन उपस्थिति दर्ज कराई। भक्तों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में इस विशेष आयोजन में शामिल हुए। ये फिल्म महावतार नरसिंह भगवान श्री नरसिंह देव और भक्त प्रहलाद की दिव्य गाथा को आधुनिक तकनीक और जीवंत एनीमेशन के माध्यम से प्रस्तुत करती है।

जयपुर में इस मूवी को भक्त पहले भी कई बार परिवारों और युवाओं के साथ देख चुके हैं, लेकिन इस बार की विशेषता यह रही कि डायरेक्टर स्वयं उपस्थित होकर अनुभव साझा कर रहे थे और इन्द्रेश महाराज भी भक्तों के संग जुड़े। गुप्त वृन्दावन धाम ने इस आयोजन को समाज के लिए एक आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायी अनुभव बताया और मंदिर निर्माण में सभी से सहयोग की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here