विश्व कल्याणर्थ बालकनाथ आश्रम में महायज्ञ

0
276

जयपुर। गोनेर रोड लूनियावास स्थित बाबा बालकनाथ आश्रम में सोमवार को पांच दिवसीय 108 कुंडात्मक महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ। अरणि मंथन के साथ अग्नि प्रज्जवलित कर विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ देवता को महामृत्युंजय मंत्र के साथ आहुतियां अर्पित की गई। बाबा बस्ती नाथ महाराज के सान्निध्य में इससे पूर्व प्रथम पूज्य गणेश, गौरी, कलश भगवान, सोडश मात्रका, नव ग्रह, चौसठ योगिनी, दस दिग्पाल का भावभरा आह्वान कर सोडशोपचार पूजन किया गया। इसके बाद यज्ञाचार्य कमलेश शास्त्री के आचार्यत्व में देश-विदेश के यजमानों ने आहुतियां अर्पित की। आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाते हुए यज्ञशाला की परिक्रमा की। यज्ञ की पूणाहुति महाशिवरात्रि आठ मार्च को होगी। प्रतिदिन हवन के साथ पूजा-अर्चना, सत्संग-प्रवचन के कार्यक्रम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here