जयपुर। विधाधर नगर थाना इलाके में स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (एमजीपीएस) में उस समय हड़कंप मच गया। जब सोमवार सुबह स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली।जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा ईमेल स्कूल की ऑफिशियल आईडी पर भेजा गया है। जिसमें लिखा था कि बम हमारे शरीर में लगा है, हम शहीद होंगे और जन्नत नसीब होगी।
स्कूल को बम से उड़ाने का मिले ईमेल के बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस के आलाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्कूल की बिल्डिंग से साढ़े तीन हजार बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं सूचना पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर में तलाशी अभियान चलाया। जहां सभी एजेंसियों सहित पुलिस की जांच में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि विद्याधर नगर के सेक्टर एक में माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक (एमजीपीएस) स्कूल है। जहां पर स्कूल की ऑफिशियल मेल आईडी पर विस्फोटक रखकर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी कि बम हमारे शरीर पर लगा हुआ है। एमजीपीएस स्कूल में आरएफआईडी के सम्पर्क में आते ही एक्टिवेट हो जाएंगे।
हम शहीद होंगे और जन्नत नसीब होगी। प्लान बी के तहत दो बम स्कूल में भी प्लांट किए गए हैं। जब सोमवार सुबह सवा नौ बजे स्कूल प्रशासन की ओर से ईमेल चेक की गई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और आधे घंटे में स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। साथ ही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड ने स्कूल की सभी कक्षाओं, मैदान, पार्किंग और आसपास के क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जहां सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मेल किसी फर्जी आईडी से भेजा गया है, लेकिन मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस अब साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
स्कूल में शॉर्ट सर्किट हुआ है बच्चे को लेने आ जाएं
स्कूल प्रशासन की ओर से सभी अभिभावकों को सूचना दी कि स्कूल में शॉर्ट सर्किट हुआ है। वह अपने बच्चे को लेने आ जाएं। सूचना मिलते ही सभी अभिभावक अपने—अपने बच्चे को लेने पहुंच गए। स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे। इसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चले गए। वहीं घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भी बच्चों को घर भेज दिया। परिजनों ने बच्चों को सुरक्षित देख राहत की सांस ली। बाद में स्कूल प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी कर दी।
सप्लीमेंट्री एग्जाम होने के कारण स्कूल को पूरी तरह से नहीं किया बंद
सेंट्रल पब्लिक हायर सेकेंडरी (सीपीएच) का सप्लीमेंट्री एग्जाम होने के कारण स्कूल को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता। यह परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली। लेकिन पुलिस की जांच जारी रही। जिसमें पुलिस टीमों अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
गौरतलब है कि पहले भी मेट्रो स्टेशन और कोर्ट, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर के जलेब चौक स्थित दी पैलेस स्कूल ,दिल्ली पब्लिक स्कूल ,आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल ,चांदपोल स्थित पारीक स्कूल सहित जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर जयपुर कमिश्नरेट के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा जा चुका है।