माहेश्वरी समाज देगा संदेश-उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में

0
49
Maheshwari society will give the message- take only that much in your plate so that it does not go waste in the drain
Maheshwari society will give the message- take only that much in your plate so that it does not go waste in the drain

जयपुर। शिक्षा-चिकित्सा और सामाजिक आयोजनों के लिए सुविधाजनक सामुदायिक केन्द्र उपलब्ध करवाने वाला माहेश्वरी समाज अब पूरे प्रदेश को उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में का प्रभावी संदेश देगा।

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की 59वीं सामूहिक गोठ और महेश मेले में इसकी शुरुआत की जाएगी। यह आयोजन रविवार, 14 सितम्बर को शाम छह बजे से विद्याधर नगर स्टेडियम में किया जाएगा। नव निर्वाचित कार्यकारिणी का यह पहला बड़ा आयोजन है। इसलिए समाज में सामूहिक गोठ के लिए भारी उत्साह है।

इस अवसर पर समाज के परिवार एक साथ मिलकर सामूहिक भोज करते हुए पारम्परिक मेल-मिलाप की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारिवारिक सौहार्द को मजबूत करने वाली गतिविधियां एवं बच्चों के लिए विविध आकर्षण भी शामिल रहेंगे।

श्री माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष उमेश सोनी ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन माहेश्वरी समाज की सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक मजबूत करेगा। भगवान महेश की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। महेश मेले में करीब 15000 समाज बंधु एक जाजम राजस्थानी व्यंजन दाल बाटी चूरमा का लुत्फ उठाएंगे। एक बार में ढाई हजार लोगों के लिए बैठकर भोजन ग्रहण करने की व्यवस्था बनाई गई है ।

इस अवसर पर छह लोगों को माहेश्वरी समाज गौरव प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से माहेश्वरी समाज के लोग अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए एआई का भी प्रयोग होगा। कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रॉ. भी निकाला जाएगा। जिसमें अनेक पुरस्कार होंगे। कार्यक्रम के आयोजन में समाज की विभिन्न इकाइयों—महिला परिषद, नवयुवक मण्डल तथा स्वयंसेवी टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

महामंत्री सीए. रोहित माहेश्वरी (परवाल) ने बताया कि सामूहिक गोठ में जूठन नहीं छोडऩे का संदेश दिया जाएगा। थाली का हर दाना ईश्वर का प्रसाद मानकर ग्रहण किया जाएगा। लोग जूठन नहीं छोड़े इसके लिए लोग बार-बार संदेश देते रहेंगे। जो बिल्कुल भी जूठन नहीं छोड़ेंगे उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। घर और सामाजिक आयोजनों में जूठन नहीं छोडऩे का लोगों को संकल्प भी कराया जाएगा।

इन्होंने किया पोस्टर का विमोचन

शुक्रवार को तिलक नगर स्थित श्री माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर श्री माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष उमेश सोनी, महामंत्री सीए. रोहित माहेश्वरी (परवाल), श्री माहेश्वरी महिला मंडल जयपुर की अध्यक्ष स्नेह लता साबू, सचिव ज्योति हुरकट, श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल, जयपुर के अध्यक्ष अखिल भाला, सचिव प्रवीण परवाल, गोठ संयोजक नवीन सोमानी, गोठ कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल मांधना, मेला संयोजक अशोक लदड़, मेला कोषाध्यक्ष धीरज मालपानी, टिकट वितरण संयोजक मनोज मालपानी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here