जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में घरेलू काम के लिए रखी नौकरानी मां-बेटी लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और रुपये चोरी कर ले गई। जानकारी में सामने आया कि उन्हे तीन दिन पहले ही साफ-सफाई के लिए काम पर रखा था। पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जांच अधिकारी एएसआई हरवंश सिंह ने बताया कि तिलक नगर आदर्श नगर निवासी सुधांशु गंभीर ने मामला दर्ज करवाया है कि अभी हाल ही सात दिसंबर को घर की साफ-सफाई और अन्य काम के लिए आरती और बेटी काजल को रखा था।
मां आरती और बेटी काजल ने घरेलू कामकाज के लिए उसके घर आना शुरू कर दिया। सोमवार सुबह सुधांशु और उसकी पत्नी डॉली किसी काम से बाहर गए थे। घर पर सुधांशु की मां सुधा और दादी कृष्णा मौजूद थीं। इस दौरान दोनों नौकरानी घरेलू काम-काज के लिए घर आई थी। साफ-सफाई के दौरान नजर बचाकर अलमारी में कपड़ों के नीचे रखी चाबी चुरा ली और दूसरी अलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और रूपये कर ले गई।
कुछ दिनों पर उसकी पत्नी डॉली ने अलमारी देखी तो उसमें रखे जेवरात-नकदी गायब मिली। नौकरानी मां-बेटी के गायब होने पर चोरी का शक हो गया। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी के वह तेजी से घर से निकलते दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।




















