जयपुर। 22 गोदाम औद्योगिक एरिए में इलेक्ट्रोनिक गोदाम में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से 10 दमकल मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपए के एसी, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक्स का सामान जल कर राख हो गए। आग इतनी विकराल थी कि लपटें दो किमी दूर से नजर आ रही थी।
महेश नगर थानाधिकारी अनिल मूंड ने बताया कि आग रात करीब ढाई बजे लगी थी। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। 10 दमकलों की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।