जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक दिन में 327 अपराधी गिरफ्तार

0
186
Major police operation in Jaipur: 327 criminals arrested in one day.
Major police operation in Jaipur: 327 criminals arrested in one day.

जयपुर। शहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नरेट जयपुर ने शनिवार को एक विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल,विशेष पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश तथा सभी डीसीपी के निर्देशन में चलाए गए इस संयुक्त अभियान में शहरभर में पुख्ता चेकिंग, रेड और सघन कार्रवाई की गई।

अभियान के तहत पुलिस टीमों ने पिस्टल,अवैध हथियार, मोबाइल स्नैचिंग, चोरी तथा अन्य वारदातों में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए 1074 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान 327 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 43 संदिग्ध वाहन जब्त किए गए।

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, वाहन चोरी, पुराने लंबित मामले, बीएनएस की धाराओं और वारंटियों सहित विभिन्न श्रेणियों के आरोपी शामिल हैं। इस अभियान में डीसीपी लेवल से लेकर सभी थानों की टीमें शामिल रहीं।

विशेष पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के अनुसार शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया। जिसे अत्यंत सफल माना गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here