जयपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: 26 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

0
130
19 inspectors of Police Commissionerate transferred
19 inspectors of Police Commissionerate transferred

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर ने मंगलवार देर रात एक आदेश जारी कर 26 पुलिस निरीक्षकों के तबादले कर दिए। पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल के आदेशानुसार यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना बताया जा रहा है।

जारी आदेश के अनुसार दीपक त्यागी को कालवाड़ थानाधिकारी, दशरथ वर्मा को भट्टा बस्ती और प्रभु सिंह को चित्रकूट थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरण मल यादव को प्रतापनगर, हरबेन्द्र सिंह को चौमूं, राजेन्द्र प्रसाद मीणा को शिवदासपुरा और हेमंत जनागल को ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं नरेन्द्र कुमार को श्यामनगर, दलीप सिंह को विद्याधर नगर, राजेश गौतम को कोतवाली, दलबीर सिंह को विधायक पुरी और सुरेश सिंह को जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी लगाया गया है। मोहन सिंह को मोती डूंगरी थाना सौंपा गया है।

यातायात शाखा में भी कई बदलाव किए गए हैं। नवरतन धोलिया को यातायात निरीक्षक पश्चिम-चतुर्थ, मुंशीलाल को यातायात निरीक्षक दक्षिण-द्वितीय, मंजू चौधरी को यातायात निरीक्षक पश्चिम-पंचम, दुर्गा प्रसाद को यातायात निरीक्षक दक्षिण-प्रथम, राज किरण को यातायात निरीक्षक पूर्व-प्रथम तथा इन्द्रा अहलावत को यातायात निरीक्षक पूर्व-तृतीय जयपुर नियुक्त किया गया है।
महिला थाना और विशेष इकाइयों में भी फेरबदल हुआ है। मंजू कुमारी को महिला थाना जयपुर पश्चिम, सुषमा कुमारी को महिला थाना जयपुर उत्तर का थानाधिकारी बनाया गया है। अनिता चौधरी को निर्भया स्क्वाड, पुलिस आयुक्तालय जयपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, राजेन्द्र खंडेलवाल, वर्षा रानी और राजेश शर्मा को रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर भेजा गया है। मंजूला मीणा को पर्यटन थाना की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here