मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ पर मकर संक्रांति पतंग महोत्सव मनाया गया

0
230

जयपुर। मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ पर मकर संक्रांति पतंग महोत्सव नंद किशोर जी महाराज के सानिध्य मै मनाया गया। श्री सीताराम जी महाराज की पतंगो की मनोहर झांकी सजाई गई,, पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक पतंगो से सजाया गया।

जहा प्रभु श्री राम ने पतंग उड़ाई और माता जानकी ने चरखी पकड़ के उनके साथ दिया श्रद्धालुओ ने इस मनोहर झांकी के दर्शन किए और ठाकुर जी को चूरमें का भोग लगाया गया,,इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व रहता है।

मंहत नंदकिशोर जी ने बताया कि मंदिर में 19 तारीख को छप्पन भोग की मनोहर झांकी के दर्शन होंगे साय 6 बजे से होंगे।वही 21 तारीख को ठाकुर जी का पाटोत्सव एवं 22 तारीख को राम प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव मनाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here