मकर संक्रांति: पचास से ज्यादा लोग पतंगबाजी के दौरान घायल होकर अस्पताल पहुंचे

0
344

जयपुर। राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर गुलाबी नगरी जयपुर में दो दिन जमकर पतंगबाजी हुई।  हालांकि इस दौरान लापरवाही के चलते कई लोग छत से गिरकर घायल हो गए तो कुछ मांझे के कारण घायल होकर अस्पताल पहुंचे। जिनका उपचार किया जा रहा है। छत से गिरकर घायल होने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दो दिन में पचास से ज्यादा लोग पतंगबाजी के दौरान घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं। इनमें से 29 लोगों को रविवार को अस्पताल लाया गया, जबकि 20 लोगों को सोमवार को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।


 धाकड़ ने बताया कि सोमवार को छत से गिरकर घायल होने के पांच और चाइनीज मांझे से घायल होने के 14 मामले आए है।  हालांकि डॉक्टर्स ने सभी का उपचार कर दिया और  अब खतरे से बाहर है। ।  डॉ अनुराग ने बताया कि इसके अलावा एक बच्चा पतंग लूटने के दौरान घायल हो गया।


गौरतलब है कि रविवार को  29 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। इनमें चाइनीज मांझे से घायल होने वालों की संख्या 16 और छत से गिरकर घायल होने वालों की संख्या 13 थी। इनमें 6 साल के आयुष और 5 साल की रिद्धि के सिर में चोट लगने के कारण दोनों को भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here