मलयालम की मेगा हिट ‘मंजुमेल बॉयज़’ सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर हिन्‍दी में स्‍ट्रीम होगी

0
372

मुंबई। एक बेजोड़ और दिलचस्‍प सर्वाइवल थ्रिलर देखने के लिये तैयार हो जाइये, क्‍योंकि ‘मंजुमेल बॉयज़’ आपको कोडाइकनाल की दुनिया में ले जाने वाली है। इसमें दोस्‍तों का एक ग्रुप ऐसी गहराई में उतर जाता है, जहाँ से कभी कोई वापस नहीं लौटा। क्‍या दोस्‍ती का रिश्‍ता उन पर मंडरा रहे एक अनजाने खतरे का सामना करने की ताकत उन्‍हें देगा? सच्‍ची कहानी पर आधारित, बेहद रोमांचक थ्रिलर पहले ही दर्शकों से दांतों तले उंगली दबवा चुका है।

अब उन्‍हें और भी रोमांचित करने के लिये 8.6 की आईएमडीबी रेटिंग वाला यह मेगा हिट हिन्‍दी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ में भी स्‍ट्रीम होने के लिये तैयार है। इसकी स्‍ट्रीमिंग 5 मई, 2024 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर होगी। इस फिल्‍म के निर्देशन में चिदंबरम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें एक्‍टर सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालु वर्गीस और गणपति, आदि के दमदार परफॉर्मेंसेस हैं।

मंजुमेल बॉयज़ के निर्देशक एवं लेखक चिदंबरम ने कहा, ‘‘मंजुमेल बॉयज़ को मिली प्रतिक्रिया से मैं सचमुच खुश हूँ। हम ऐसी फिल्‍म बनाना चाहते थे, जो भाषा की सारी बाधाओं को तोड़कर दुनिया के लिये प्रासंगिक बने। और भारत में दर्शकों का इससे लगाव देखना वाकई सुखद है। अब देश के दर्शकों की पसंदीदा भाषा में यह मूवी उन तक पहुँचाने के लिये डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ जुड़ना बड़ी खुशी की बात है। मुझे उम्‍मीद है कि इसे दर्शकों से वही प्‍यार और रोमांच मिलेगा।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here