जयपुर। राजधानी जयपुर में ए इन्फिनिटी टेकओवर्स की ओर से राजस्थान के युवाओं के लिए गौरव और ग्लैमर से भरपूर मेल पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2025 सीजन 4 का शानदार अंदाज में आयोजन किया गया। राजस्थान स्तर पर आयोजित यह शो युवाओं को फैशन, ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की दिशा में एक नया मंच प्रदान करता है। ग्रैंड फिनाले के लिए 18 से 35 एज ग्रुप के कुल 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स का सिलेक्शन हुआ था, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों से आते हैं।
आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह राजस्थान का पहला और सबसे बड़ा मेल पेजेंट है, जो पिछले 6 महीनों की लंबी यात्रा के बाद फाइनलिस्ट्स तक पहुंचा है। इस सफर में प्रतिभागियों ने ऑनलाइन ऑडिशन, ऑफलाइन ऑडिशन, इंटरव्यू राउंड और विभिन्न ग्रूमिंग सेशन्स, टैलेंट राउंड, फिटनेस राउंड तथा सेल्फ-स्टाइलिंग राउंड में भाग लेकर अपनी प्रतिभा साबित की है।

उन्होंने आगे बताया कि ग्रैंड फिनाले में तीन फैशन राउंड्स में डिजाइनर कलेक्शन शोकेस किया गया। मॉडल्स की स्टाइलिंग एवं मेकओवर डैनीज यूनिसेक्स सैलून के ऑनर डैनी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। फिनाले में टॉप 30 फाइनलिस्ट में से रघुवीर बिश्नोई विनर, केयूर शर्मा फर्स्ट रनरअप, ज्योतेंद्र सिंह झाला सेकेंड रनरअप, प्रांजल सक्सेना थर्ड रनरअप, अनुराग ढाका फोर्थ रनरअप चुना गया।

फिनाले में जूरी मेंबर के रूप में मिस्टर राजस्थान विनर 2024 करण राजपुरोहित और मिस्टर राजस्थान सेकेंड रनरअप 2024 वशिष्ठ गहलोत उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न पैमानों पर पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश भाकर (विधायक लाडनूं) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंजी लाल मीणा (आईएएस) ने शिरकत की।