खोले के हनुमान मंदिर में दान पात्र तोड़ने वाला गिरफ्तार

0
139
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.

जयपुर। राजधानी के गलता गेट थाना पुलिस ने प्रसिद्ध खोले के हनुमानजी मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मंदिर के दानपात्र से चोरी की गई राशि में से 35,030 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करन शर्मा ने बताया कि मंदिर के पुजारी छोटे लाल शर्मा ने गलता गेट थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 18 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति ने पांचवीं मंजिल पर स्थित श्री राम दरबार मंदिर के बाहर लगे दानपात्र को तोड़कर करीब 50 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा कि आरोपी वारदात के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए ऑनलाइन उबर कैब बुक कर फरार हुआ था।

जिस पर पुलिस ने कैब के नंबरों के आधार पर उबर के गुड़गांव स्थित कार्यालय से संपर्क किया और आरोपी का मोबाइल नंबर प्राप्त किया। इसी तकनीकी सुराग के आधार पर पुलिस ने मुकेश कुमार ओला (26) निवासी फुलेरा (जयपुर ग्रामीण) को गिरफ्तार किया। इस पूरी कार्रवाई में गलता गेट थानाधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व वाली टीम में हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह की विशेष भूमिका रही।

सीएसटी ने किया एमडी सहित एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार

पुलिस आयुक्तालय की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वैशाली नगर थाना इलाके में एक ड्रग्स तस्कर को दबोचा है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10.79 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी, एक लग्जरी कार और 67 हजार रुपये की बेचान राशि बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर में सीएसटी ने अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है । जिस पर सीएसटी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वैशाली नगर की नन्द विहार कॉलोनी में एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली ।

जांच के दौरान कार सवार युवक के पास से 10.79 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी और 67 हजार रुपये की बेचान राशि बरामद की और साथ ही आरोपी कार्तिक राठौड़ (28) निवासी खातीपुरा मोड़ को पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here