जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर उत्तर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से छीनी गई एक सोने की चेन सहित चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कई वारदातों का खुलासा भी किया है। गिरफ्तार आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए नकबजनी,स्नेचिंग और वाहन चोरी की वारदातों का अंजाम देता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले 20 वर्षीय अनिल कुमार योगी उर्फ बंटी निवासी मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण हाल ब्रह्मपुरी जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से छीनी गई सोने की चेन सहित विधाधर नगर से चुराई गई एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है
आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि उसने हाल ही में थाना क्षेत्र जवाहर नगर जयपुर से भी दो सोने की चेन स्नेचिंग की है। आरोपी अनिल कुमार योगी उर्फ बन्टी स्मैक एवं अन्य मादक पदार्थों का नशा करता है। आरोपी जल्दी ही पैसा कमाने व नशा का शौक पूरा करने के लिये जयपुर शहर में सुन मकानों की एकांत में खडे दुपहिया वाहनों एवं अकेली महिलाओं को तलाश कर मोटरसाईकिल से उनकी रैकी कर नकबजनी, वाहन चोरी एवं चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं वारदात करने के उपरांत मोटरसाइकिल पर सवार होकर जयपुर शहर में घटनास्थल से दूर चले जाते हैं।
आरोपित रेकी करते समय हमेशा अलग-अलग रास्तों से आता जाता है जिससे पहचान ना हो सके। दूर जाने के उपरांत वारदात में लूटे हुए या चोरी हुए माल को खुर्द-बुर्द कर बेचकर बिकी राशि से नशा पूर्ति करता है। आरोपी ने पूर्व में भी ऐसी अनेकों वारदात करना कबूल किया है। आरोपित ने जयपुर शहर में पूर्व में भी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी एवं नकबजनी से संबंधित दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।