जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए भोले—भाले लोगों को पैसों का लालच देकर बैंक खाते खरीदने वाले तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों ठगों के कब्जे से कई बैंकों की चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और साइबर ठगी के काम में लिए जाने वाले कई मोबाइल फोन भी बरामद किए है। जो ठगी के काम मे आने वाले बैंक खातों से जुड़े हुए है। पुलिस ने संभावना जताई है कि गिरफ्तार आरोपियों से साइबर ठगी के कई खुलासे हो सकते है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए भोले—भाले लोगों को पैसों का लालच देकर बैंक खाते खरीदने वाले तीन शातिर साइबर ठग आर्यन मीणा निवासी चौमू जयपुर,शाहरूख खान उर्फ अविनाश निवासी पाली और रिषभ रोका निवासी उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित रिषभ ने फेसबुक-इंस्टाग्राम पर एड देखा कि अपने अकाउंट से 5 से 7 हजार रुपए कमाए।
जिसके बाद उसने शाहरुख खान नाम के युवक से बातचीत की तो शाहरुख ने उसे 5 हजार रुपए का लालच दिया। साथ ही महंगे होटल में रेव पार्टी कराने की बात कही। जिसके बाद रिषभ की मुलाकात जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक होटल में शाहरुख खान और आर्यन मीणा से हुई। जहां पर रिषभ अपने बैंक अकाउंट का सौदा कर रहा था। इस दौरान होटल में पहले से मौजूद पुलिस की टीम ने रिषभ को डिटेन कर गिरफ्तार किया। साथ ही शाहरुख खान उर्फ अविनाश और आर्यन मीणा को भी दबोच लिया। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से कई बैंक की चेक बुक, पास बुक, एटीएम सहित कई दस्तावेज सीज किए।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि लोग उनसे संपर्क करते हैं वह उनका माइंड वॉश कर उनका बैंक खाता कुछ पैसा देकर खरीद लेते हैं। जिसके बाद इन खातों में साइबर फ्रॉड का पैसा डाल देते हैं। जिसे बाद में ये लोग एटीएम से निकाल लेते हैं। आर्यन मीणा और शाहरुख खान लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक खाते खरीद लेते हैं, इसके बाद बैंक खाते साइबर ठगों को किराये पर दे देते हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।