जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ईट से सिर पर वार कर हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 अक्टूबर को दौ सौ फिट चौराहा अजमेर पर मृतक रामनाथ निवासी सवाई माधोपुर हाल खानाबदोश के सिर पर ईट मार कर हत्या करने वाले धर्म सिंह महावर निवासी सिकंदरा जिला दौसा की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित शराब पीने का आदि है और शराब के नशे में बीस अक्टूबर की रात को दौ सौ फिट चौराहा अजमेर पर आया।
जहां उसने सो रहे रामनाथ से शराब के लिए पैसे मागें। मृतक रामनाथ द्वारा नहीं देने पर आरोपित धर्मसिंह ने गुस्से में आकर उसके सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी और पैसे लेकर शराब पीने चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को तलाशने में सीसीटीवी फुटेज खंगालने हुए आरोपी को चिन्हित कर पकड़ा है।