दोस्त को शराब पिलाकर लूटपाट करने वाला गिरफ्तार

0
169
Man arrested for robbing friend after giving him alcohol
Man arrested for robbing friend after giving him alcohol

जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोस्त को शराब पिलाकर लूट करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित ने दोस्ती कर पीड़ित को पहले शराब पिलाई उसके बाद अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर उस के साथ मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर पुलिस ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोस्त को शराब पिलाकर लूट करने वाले सन्नी डलेत (23) निवासी टीला नम्बर 03 कच्ची बस्ती जवाहर नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया हैं।

थानाधिकारी महेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि 3 अक्टूबर को सौरभ शाक्य उर्फ छोटू(23) निवासी जोरा जिला मुरैना ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया था कि वह और राहुल कुमार दोनों ठेके से शराब ली तथा राहुल उसे मोटरसाइकिल पर बिठा कर टीला नंबर 5 के पीछे जंगलों में ले गया।

जहां पर राहुल और अन्य ने पहले शराब पी उसके बाद मारपीट की तथा फोन पे से 3 हजार 124 रुपए ट्रांसफर कर लिये तथा चांदी की चैन व चांदी की अंगूठी उन्होंने ले ली। राहुल उस लड़के का नाम सन्नी बोल रहा था। पता किया तो ये दोनों लड़के टीला नम्बर 04 के रहने वाले है। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश करते हुए पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here