जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी के चोरी के सात सिलेंडर,नौ वाहनों की बैटरी और एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोरी करने वाले प्रदीप सिंह (35) निवासी सीकर हाल करधनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उससे चोरी के सात गैस सिलेंडर ,नौ वाहनों की बैटरी और एक दुपहिया वाहन बाइक भी बरामद की । पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















