घर से बेशकीमती एंटीक ट्रॉफी और झूमर चुराने वाला गिरफ्तार

0
111
Man arrested for stealing priceless antique trophy and chandelier from house
Man arrested for stealing priceless antique trophy and chandelier from house

जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से बेशकीमती एंटीक ट्रॉफी और झूमर चुराने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किए गए दो एंटीक ट्रॉफी और एक झूमर भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 जून को घर से बेशकीमती एंटीक ट्रॉफी और झूमर चुराने वाले 20 वर्षीय सन्नी हरिजन उर्फ बाबू निवासी ज्योति नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किए गए दो एंटीक ट्रॉफी और एक झूमर जब्त किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशे के लिए रुपये नहीं होने पर घर में घुसकर चोरी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here