जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी पश्चिम ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर 25 हजार रुपए के इनामी आरोपित मनोज कुमार निवासी कालवाड़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भर्ती परीक्षा में सॉफ्टवेयर और डिजिटल उपकरणों की मदद से पेपर हल करके नकल करवाई गई थी। इसमें कंप्यूटर सेंटर्स और हैकरों की मिलीभगत भी सामने आई थी और आरोपित ने अभ्यर्थियों से नकल करवाने के लिए 50-50 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे। इस मामले में आरोपी मनोज सेंटर हेड के रूप में परीक्षा केंद्र पर मौजूद था। उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद से वह फरार चल रहा था।




















