ईयर फोन लगाकर पार रहा था पटरियां, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

0
184

जयपुर। ईयरफोन लगाकर पटरियां पार करना एक युवक को भारी पड़ गया। पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सवाई मान सिंह अस्पताल में रखवाया। मृतक 16 जनवरी को ही गांव से जयपुर काम करने आया था और वह अपने साथियों के साथ किराए का कमरा लेकर रह रहा था। मृतक कैटरिंग का काम करता था। मामले की जांच जीआरपी थाना पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब दो बजे बैनाड़ रेलवे स्टेशन से चौमूं की तरफ ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। मृतक की पहचान बलेसर अलवर निवासी 18 वर्षीय मुस्कान पुत्र जितेंद्र कासोटिया के रुप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी दी है।

जांच अधिकारी एएसआई सुदर्शन ने बताया कि मुस्कान जयपुर में काम करने आया था और दोपहर में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए पटरी पार कर रहा था इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दिया जाएगा। मुस्कान अपने साथियों के साथ किराए का कमरा लेकर बैनाड़ में रह रहा था और कैटरिंग का काम करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here