जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित गौरव टावर के पीछे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां से पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।
पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई रात्रि 8 बजे युवक रेलवे ट्रैक पार रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की युवक उछलकर दूर जाकर गिरा, जिससे उसका सिर फट गया और शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोट आई । मृतक की उम्र करीब 50-55 साल और शरीर से हष्ट-पुष्ट है। उसने खाकी कलर की पेंट और सफेद कलर की शर्ट पहने हुए है। पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास करने में जुटी है।