जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने पैदल चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लूट के पांच एण्ड्राईड मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात के काम में ली जाने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस आरोपित से अन्य मोबाइल लूट की वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जयपुर शहर में लगातार राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। परिवादी फे मिस्त्री ने 22 पटेल अपार्टमेंट अज्ञारी लेन टेम्बीनाका पश्चिम महाराष्ट्र निवासी ने 30 अगस्त 23 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी वो बस से दिल्ली से जयपुर आया था और नारायण सिंह सर्किल पर सुबह करीब साढ़े चार बजे बस से उतरा के बाद अपने भाई को लोकेशन भेज रहा था। इसी दौरान बाइक से दो लड़के तेज रफ्तार से आए और हाथ मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनिकी सहायता से आरोपित को चिन्हित कर रविवार को वसीम खान (30) शक्ति कॉलोनी आमागढ ,ट्रांसपोर्ट नगर हाल वन विहार कॉलोनी ईदगाह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने शहर के अलग-अलग जगहों से करीब आधा दर्जन मोबाइल स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से लूट के पांच महंगे मोबाइल बरामद किए है। पुलिस ने आरोपित के पास से लूट के काम में ली जाने वाली बाइक जब्त की है।
वाहन चोरी व मोबाईल स्नेचिंग की वारदात का खुलासा
आदर्श नगर थाना पुलिस ने अल्प समय में वाहन चोरी व मोबाइल स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के दो एण्ड्रोइड मोबाइल फोन व वारदात के काम में ली जाने वाली चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि 27 जनवरी को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वो फ्रन्टीयर कॉलोनी में मजदूरी करता है। वो करीब 3-4 बजे मकान के बाहर खड़ा होकर अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनिकी सहायता से आरोपित कयामुद्दीन (30) ख्वास जी का रास्ता ,पेन्टर चौक ,माणक चौक हाल बांस की पुलिया ,गलतागेट निवासी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के पास से लूट के दो एण्ड्राइड मोबाइल फोन सहित चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बाइक 5-6 दिन पहले बनीपार्क इलाके से चोरी करना स्वीकार किया है।पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में माणक चौक व ब्रह्मपुरी थाने में चोरी के मामले दर्ज है।




















