मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने विश्व मिर्गी दिवस पर आयोजित किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम

0
164

जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने विश्व मिर्गी दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुलवाल ने प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मिर्गी के बारे में आम जनता को जानकारी प्रदान करना और इस बीमारी से जुड़े मिथकों को दूर करना था।

कार्यक्रम में डॉ. कुलवाल ने मिर्गी के कारणों, लक्षणों और संभावित उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिर्गी के दौरे क्यों पड़ते हैं और इसके बचाव व प्रबंधन के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं। उन्होंने समाज में मिर्गी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए समझाया कि यह एक सामान्य चिकित्सीय स्थिति है, जिसका उचित उपचार उपलब्ध है। डॉ. कुलवाल ने यह भी बताया कि कैसे मिर्गी से संबंधित जागरूकता और सही जानकारी के अभाव में कई मरीज समय पर इलाज से वंचित रह जाते हैं।

इस कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने मिर्गी से जुड़े मिथकों और भ्रांतियों के बारे में कई सवाल किए, जिनका समाधान डॉ. कुलवाल ने सटीक जानकारी देकर किया। कार्यक्रम में लगभग 80 से अधिक लोगों ने भाग लिया और मिर्गी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की, जिससे उनके मन में इस बीमारी को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ।

कार्यक्रम में मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर के निदेशक रंजन ठाकुर ने भी हिस्सा लिया और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिर्गी के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना और मिथकों को दूर करना है, ताकि मरीजों को समय पर सही इलाज मिल सके और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here