मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए अमेरिका के व्हाइट हाउस द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान

0
55
Manipal Hospitals Jaipur staff awarded with Certificate of Appreciation by the US White House for outstanding service
Manipal Hospitals Jaipur staff awarded with Certificate of Appreciation by the US White House for outstanding service

सीकर। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चिकित्सा सेवाओं की श्रेष्ठता का प्रमाण दिया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वांस के 21 से 24 अप्रैल, 2025 तक भारत के राजकीय दौरे के दौरान जयपुर में आयोजित आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट द्वारा विस्तृत ऑडिट, निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर को मेडिकल सपोर्ट पार्टनर के रूप में चयनित किया गया।

इस उच्च सुरक्षा स्तर वाले दौरे के दौरान मणिपाल हॉस्पिटल टीम ने उच्चस्तरीय मेडिकल सेवाएँ और स्टैंडबाय एम्बुलेंस सेवा प्रदान की। इस अवधि में इमरजेंसी, मेडिकल सर्विसेज, ऑपरेशंस व सपोर्ट टीम ने 24×7 तत्परता के साथ अपनी सेवाएँ सुनिश्चित कीं।

इस अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर के डायरेक्टर, रंजन ठाकुर ने कहा, “हमारे लिए यह एक गौरवपूर्ण अवसर है कि विश्व के सबसे प्रतिष्ठित सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति के राजकीय दौरे में मेडिकल सपोर्ट प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ।

यह उपलब्धि हमारी टीम की प्रोफेशनल क्षमता, उच्च चिकित्सा मानकों और मजबूत इमरजेंसी प्रतिक्रिया प्रणाली को दर्शाती है। मणिपाल हॉस्पिटल भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के साथ मरीजों की सेवा और महत्वपूर्ण सरकारी एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।” उत्कृष्ट समन्वय, प्रोफेशनलिज़्म और बेहतरीन हेल्थकेयर सपोर्ट के लिए मणिपाल हॉस्पिटल के कर्मचारियों को व्हाइट हाउस द्वारा प्रशंसा-पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस उपलब्धि के साथ मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह न केवल राजस्थान बल्कि देश में भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक भरोसेमंद संस्थान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here