जयपुर। रैंप पर द्रोपदी के चीर हरण की कहानी हो या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्ता….रैंप पर स्टूडेंट्स ने अपनी खूबसूरत अदायगी के जरिए बखूबी पेश किया। मौका था पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में चल रहे इंटरकॉलेजिएट फेस्ट मंथन 2024 के सत्रहवें एडिशन के चौथे दिन आयोजित कार्यक्रम का।
जगतपुरा स्थित कैंपस में ग्रुप डांस और रैंप वॉक की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने समा बांध दिया।थीम बेस्ड ग्रुप डांस और रैंप शो की खूबसूरत बानगी ने शुक्रवार की शाम को अपने रंग में हर आम ओ खास को सराबोर कर दिया। हल्की मंद हवाओं के बीच परवान लेती स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस ने कला के आधुनिक आयामों को साकार कर दिखाया। विरह थीम पर ऐ दिल बुलबुल….गीत पर विरह वेदना को अलहदा अंदाज में स्टेज पर स्टूडेंट्स ने शो किया तो वही थीम स्केरी पर स्टूडेंट्स ने वेस्टर्न समेत देश की विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित नृत्यों को मंच पर एकीकृत कर दिखाया।
इसके अतिरिक्त भांगड़ा, वीना समेत विभिन्न थीम बेस्ड डांसेस की परफॉर्मेंस पर ऑडियंस ने जमकर एंजॉय किया। इसके बाद जेन जी एंड ए आई, वैदिक, सर्कस आदि थीम पर रैंप शो मे स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट शो किया। आयोजन में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में वीएमओयू के डायरेक्टर रीजनल सेंटर जितेंद्र शर्मा समेत अन्य लोगों ने शिरकत की। ग्रुप डांस एवं रैंप वॉक परफॉर्मेंस मे जजेस के रूप में आकाश, निखिल, मधु शर्मा, प्रीति सचदेवा समेत अन्य नामचीन हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुई।
पोद्दार ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन रूपल पोद्दार ने कार्यक्रम में पूरे देश से जुटे स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस की तारीफ की एवं आयोजन की बड़ी सफलता का श्रेय सभी परफॉर्मेंस को दिया। ग्रुप चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने कार्यक्रम के समापन अवसर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह के फेस्ट में स्टूडेंट्स को मिलने वाला मंच उनके करियर के लिहाज से बेहतर साबित होता है। उन्होंने कहा कि इस मंच से निकले हुए स्टूडेंट्स विभिन्न स्तरों पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके है।