जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना ने दिल्ली में लोधी रोड स्थित श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम में स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी के 69 वीं जन्म जयंती के अवसर पर द्वितीय समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्वर्गीय लोकेंद्र कालवी को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
साथ ही समाज रत्न सम्मान अवार्ड भी समाज के अनेकों प्रतिष्ठावान लोगों को दिए गए। जो समाज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक पल रहे। मंच का संचालन मेजर डॉ. हिमांशु सिंह और मध्य प्रदेश के प्रभारी अतुल सिंह ने किया। आयोजक टीम में दिल्ली से अध्यक्ष जयभगवान रावल, रजनीश राणा और प्रभारी दलवीर सिसोदिया आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैसरगंज लोकसभा से कई बार के सांसद देश और प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में दबदबा रखने वाले बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संबोधन में क्षत्रिय समाज के लोगों से एकजुट होकर बल, बुद्धि और विद्या ग्रहण करने पर विशेष जोर दिया। वहीं उत्तर प्रदेश से परिवहन मंत्री और बलिया से विधायक दयाशंकर सिंह ने भी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज क्षत्रिय समाज के लोगों को संगठित होकर अपनी शिक्षा, संस्कार और रोजगार पर विशेष ध्यान देना चाहिए और कालवी की स्मृति में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में बिहार से सांसद लवली आनंद और उनके बेटे अंशुमान आनंद, किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह, प्रखर वक्ता राजेंद्र नरुका जी, तृप्ति सिंह , नोएडा से ठाकुर अनूप सिंह व्यवसायी, गाजियाबाद से राकेश चौहान , दादरी से देवेंद्र खटाना , सुप्रीम कोर्ट से सीनियर एडवोकेट ए पी सिंह और सुशील तोमर आदि हजारों सम्मानित लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर समाज के होनहार व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधि, उद्योग, मीडिया, खेल, कृषि, फिल्म जगत आदि विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।