रिजर्व पुलिस लाइन जिला जयपुर ग्रामीण में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह पर कई कार्यक्रम आयोजित

0
384
Many programs were organized on Rajasthan Police Foundation Day celebrations at Reserve Police Line, District Jaipur Rural
Many programs were organized on Rajasthan Police Foundation Day celebrations at Reserve Police Line, District Jaipur Rural

जयपुर। रिजर्व पुलिस लाइन जिला जयपुर ग्रामीण में 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस सेरेमोनियल परेड का आयोजन, पुलिस बैंड का प्रदर्शन, उत्तम,अति उत्तम ,सर्वोत्तम सेवा चिन्हो से पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना, यातायात प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर व अल्पाहार आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसके साथ ही जिले के समस्त पुलिस थानों ,चौकियों ,कार्यालयों में भी स्वच्छता कार्यक्रम,स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस थाने का भ्रमण, वृक्षारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली छात्र-छात्राओं को अपराध की रोकथाम, कानून व्यवस्था बनाये रखने, साइबर काइम, यातायात नियमों, पुलिस हेल्पलाइन नंबर तथा महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।

पुलिस विभाग में बेदाग सेवा व कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण करने पर पुलिसकर्मियों को सेवा चिन्हो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनिया आरपीएस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हाइवे—यातायात जिला जयपुर ग्रामीण नारायण तिवाड़ी आरपीएस, बृजमोहन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक एससी , एसटी सेल रामकिशन विश्नोई आरपीएस, सुगन सिंह उप अधीक्षक पुलिस, प्रियंका वैष्णव वृत्ताधिकारी जोबनेर व राजेश जांगिड़ वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ़ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस सेरेमोनियल परेड का आयोजन

उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस परेड की सलामी ली गई। सलामी में तीन प्लाटूनों द्वारा परेड की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की प्रशंसा की गई। परेड में प्लाटून कमाण्डर सुगन सिंह उप अधीक्षक पुलिस, प्रियंका वैष्णव वृत्ताधिकारी जोबनेर राजेश जांगिड़ वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ शामिल रहे तथा पुलिस परेड का नेतृत्व बृजमोहन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

पुलिस बैंड का प्रदर्शन

पुलिस परेड के बाद जिला जयपुर ग्रामीण के पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया गया। बैण्ड द्वारा मधुर स्वर में वादन किया गया जिसकी पुलिस अधीक्षक द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। बैण्ड प्रदर्शनी में एक बैण्ड कमाण्डर व 10-12 बैंड कर्मी शामिल हुए।

पुलिस कर्मियों को सम्मानित

पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय सेवा में पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने पर 142 पुलिस कर्मियों को उत्तम / अतिउत्तम/ सर्वोत्तम सेवा चिन्ह मय प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों का सम्मान

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्मिकों के बच्चे जिन्होंने खेलकूद, शिक्षा व अन्य गतिविधि में अच्छा योगदान दिया उनको प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

यातायात प्रदर्शनी

यातायात प्रदर्शनी में यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर, एक्सीडेंट के संबंध में आंकड़ों का प्रदर्शन, पुलिस जिले की उपलब्यिं, जिले में चल रहे अभियानों की प्रदर्शनी, जिले का नक्शा की प्रदर्शनी, जिले की प्रस्तावना के संबंध में पोस्टर द्वारा प्रदर्शनी, कालिका युनिट द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की प्रदर्शनी, बालिकाओं को आत्मरक्षा देने के संबंध में फोटोज का प्रदर्शन आदि शामिल रहे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम

जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नारायण तिवाडी द्वारा पुलिस लाईन परिसर के शहीद स्मारक में वृक्षारोपण किया गया तथा साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

रक्तदान शिविर

रिजर्व पुलिस लाइन परिसर के डीटीसी केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसएमएस जयपुर की मेडिकल टीम द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदान के बाद रक्त संग्रहण किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

अल्पाहार

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित होने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों तथा बाहर से आये गणमान्य एवं अन्य लोगों को अल्पाहार वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here