महिला मैराथन का हुआ आयोजन: नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले हुए मैराथन का शुभारंभ

0
355
Jai Shri Ram will be chanted in AU Jaipur Marathon
Jai Shri Ram will be chanted in AU Jaipur Marathon

जयपुर। मानसरोवर वीटी रोड पर स्थित सिटी पार्क के समीप रविवार को नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में महिला मैराथन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। महिला मैराथन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने दीप प्रज्वलित करवाया। वार्ड -75 की पार्षद भारती लख्यिानी,इंटरनेशन फुटबॉल कोच सरोज चौधरी ने महिला मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दो किलोमीटर की दौड़ में ढ़ाई सौ महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

मानसरोवर वीटी रोड पर स्थित सिटी पार्क के चारों ओर दो किलोमीटर की दौड़ रखी गई। जिसमें करीब ढ़ाई सौ महिलाओं ने महिला मैराथन में रजिस्ट्रेशन करवाया। इस मैराथन दौड़ में 15 से 70 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लिया। महिला मैराथन तीन कैटेगरी में रखी गई । जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।

प्रथम विनर को मिला अमूल गिफ्ट हैंपर

अमूल द टेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से राजीव लोधा एवं नितिन बिष्ट की तरफ से मैराथन में शामिल हुई सभी महिलाओं को अमूल लस्सी और फर्स्ट विनर को अमूल गिफ्ट हैंपर दिया गया। वहीं एसएमएस होम केयर का भी महिला मैराथन में काफी सहयोग रहा। महिला मैराथन में एंकर शुभम खंडेलवाल ने अपनी जादूई आवाज में महिलाओं ने होश भर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here