जरूरतमंद कन्या का विवाह संपन्न कराया

0
288
Marriage of a needy girl was solemnized
Marriage of a needy girl was solemnized

जयपुर। ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी एवं आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट द्वारा देवोत्थान एकादशी तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में जरुरतमंद कन्या कोमल जांगीड़ संग जतिन जांगीड़ का विवाह सम्पन्न कराया । धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कन्यादान समाजसेवी महेन्द्र कुमार विजयलक्ष्मी ग्रोवर ने अपने आवास मल्होत्रा नगर विद्याधर नगर से किया।

इस विवाह में गोविन्द देव जी मन्दिर के प्रतिनिधि सन्त , अलबेली माधुरी शरण , सालासर पूजारी रवि शंकर,हरी शंकर वेदान्ती, महन्त रामरज दास, अमीत शर्मा, आदि सन्त महन्तों ने आशीर्वाद दिया । महेन्द्र कुमार,हेमेन्द्र,देव राजवर्धन ने सभी सन्तों कों शाल ओढ़ाकर सम्मान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here