जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में फांसी का फंदा लगाकर एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। आत्महत्या से पहले देर रात कहासुनी होने पर पति ने उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पिता के बयानों के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कोटपूतली बहरोड़ के प्रागपुरा निवासी ज्योति कंवर (25) ने आत्महत्या की है। दिसम्बर-2020 में ज्योति की शादी दौलतपुरा अखैपुरा निवासी महिपाल सिंह उर्फ रवि के साथ हुई थी। करीब 3 साल पहले ही पति महिपाल की रेलवे में नौकरी लगी थी। ज्योति-महिपाल के कोई संतान नहीं थी। इस दौरान गत दो दिन पहले ज्योति ने घर के एक कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजन ने जागने पर कमरा बंद देखकर ज्योति को काफी आवाज लगाई।
गेट खटखटाने के बाद भी जबाव नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका जताई। धक्का देकर गेट की कुंदी तोड़कर कमरे में जाने पर ज्योति फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने फंदे से शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। इधर थाने में मृतक ज्योति के पिता भवानी सिंह ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।




















