जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना इलाके में विवाहिता ने अपने कमरे में लोहे के पाइप से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चौमू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस की सूचना पर जयपुर से पहुंची फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
थानाधिकारी प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि घटना कालाडेरा थाना क्षेत्र के खपरिया गांव में रविवार की है। जहां मृतक सोहनी देवी बुनकर (40) पत्नी द्वारिका प्रसाद बुनकर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शनिवार रात दंपती के बीच घरेलू विवाद होना सामने आया है। एफएसएल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतका सोहनी देवी के दो लड़कियां हैं, जो कॉलेज की पढाई कर रही हैं। मृतका के परिजनों की ओर से थाने में मर्ग दर्ज करवाई गई है।