विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
186

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या के समय पति दोस्त के घर गया था और दोनों बेटियां कमरे में सो रही थी। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि गलता गेट के ईदगाह की रहने वाली कल्पना (34) पत्नी मोहम्मद साइन ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। वह अपने पति और 9 साल व 4 साल की दो बेटियों के साथ यहां रहती थी। उसकी सबसे बड़ी 14 साल की बेटी अपने ननिहाल में रहती है। घटनाक्रम के मुताबिक पति मोहम्मद साइन अपने दोस्त के घर गया हुआ था और कल्पना अपनी दोनों बेटियों के साथ कमरे में सो रही थी।

देर रात फंदा लगाकर कल्पना ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 1.30 बजे बड़ी बेटी के उठने पर कल्पना फंदे से लटकी मिली। दोस्त के घर सोए पिता मोहम्मद साइन को बेटी ने कॉल किया। कॉल नहीं उठाने पर पिता के दोस्त के मोबाइल पर कॉल किया। कॉल उठाने पर बेटी ने बताया कि कमरे में मम्मी फंदे से लटकी हुई है। बेटी की सूचना पर अपने दोस्त के साथ पिता घर पहुंचा। पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सबूत जुटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस को मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। गलता गेट थाने में मृतका के पिता मोहम्मद सफीक ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शरीफुल नाम का लड़का बेटी कल्पना को धमकाता था। जिसके कारण ही कल्पना ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here