जयपुर। जामडोली थाना इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक विवाहिता ने अपने हाथ की नस काटी और फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल से एसएफएल टीम की सहायता से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा कर जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी प्रहलाद नारायण नले बताया कि मीना पालड़ी के गोल्डन पार्क निवासी ममता (34) पत्नी मुकेश जांगिड़ ने पारिवारिक विवाद के चलते पहले तो अपने हाथ नस काटी और उसके बाद साड़ी से फंदा बना कर उससे लटक गई। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे परिजनों ने ममता को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं । जिसके बाद परिजन उसे बुलाने गए तो दरवाजा बंद मिला। परिजनों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो ममता फंदे से झूलती मिली और उसके हाथ से खून बहता मिला।
कारपेंटर का काम करता है पति
पुलिस ने बताया कि मृतका ममता की शादी करीब 15 साल पहले मुकेश से हुई थी और वो कार पेंटर का काम करता है। 15 साल बाद भी ममता के बच्चे नहीं हुए। इस बात को लेकर ममता और मुकेश में आए दिन कहासुनी होती रहती थी। बताया जा रहा है कि मृतका की बड़ी बहन की भी शादी इस घर में हुई है। एक ही घर में परिवार के साथ दोनों बहनें रहती थी। सुसाइड के समय ममता का पति मुकेश अपने काम पर गया हुआ था।




















