जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहीं विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से झूल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। काफी देर बाद पिता अपने बेटी को बुलाने के लिए कमरे में पहुंचा तो मामले की जानकारी पता चला। जिसके बाद पीड़ित पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जें में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि मांचवा के नारी का बास निवासी ज्योति यादव (20) ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले ज्योति की शादी बिंदायका के रहने वाले योगेश यादव से हुई थी। शादी के बाद भी वह अपने पिता बाबूलाल के साथ रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। बुधवार सुबह नाश्ता करने के बाद वह अपने कमरे में वापस चली गई।
कमरे में जाने के बाद उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । करीब 2 घंटे बाद पिता बाबूलाल किसी काम से ज्योति को बुलाने के लिए कमरे में गए तो उन्हें ज्योति फंदे से लटकी मिली। पुलिस को मृतका के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस अज्ञात कारणों की जांच करने में जुटी है।