घर से नकदी लेकर भागी विवाहिता

0
274

जयपुर। सोड़ाला थाना इलाके में एक विवाहिता घर से नकदी लेकर भाग निकली। पीड़ित पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड सोडाला निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 27 वर्षीय की पत्नी को अनजान युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

आरोप है कि 28 दिसम्बर की रात उसकी पत्नी घर से बिना बताए चली गई। विवाहिता के गायब मिलने पर परिजनों ने इधर-उधर काफी तलाश किया। काफी ढूंढने के बाद भी विवाहिता का पता नहीं चला। अलमारी को चेक करने पर उसमें रखे 50 हजार रुपए भी गायब मिले। थाने में पीड़ित पति ने अनजान युवक पर पत्नी को साथ ले जाने का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here